कांग्रेस के भी टिकट के लिए मारामारी, चंदौली व मुगलसराय में कई दावेदार
 

वहीं नगर पालिका पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के अध्यक्ष पद के लिए कुल 3 नामों को लेकर बार-बार बैठकें की जा रही हैं, लेकिन बैठक में किसी एक पर निर्णय न होने के कारण जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा इन सभी उम्मीदवारों चयन के लिए हाईकमान को भेजा गया है।
 

लखनऊ से होगा टिकटों का फैसला

जानिए कौन कौन मांग रहा टिकट

नगर पंचायत चंदौली के 4 दावेदार

नगरपालिका में 3 लोग लगा रहे हैं जोर
 


चंदौली जिले में कांग्रेस पार्टी द्वारा नगर पंचायत सैयदराजा नगर पंचायत चकिया के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है जबकि अभी भी  चंदौली व नगर पालिका पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के अध्यक्ष पद का मामला अटका हुआ है, जिसको लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत चंदौली के अध्यक्ष पद के लिए  4 उम्मीदवारों द्वारा टिकट मांगा गया है, जिसमें 2 नाम (भरत गुप्ता व मनोज सिंह) खुलकर सामने आ चुके हैं और अभी 2 नामों को गुप्त रखा गया है। इसीलिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर पेंच फंसने के कारण अभी फैसला नहीं हो पाया है। वहीं नगर पालिका पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के अध्यक्ष पद के लिए कुल 3 नामों को लेकर बार-बार बैठकें की जा रही हैं, लेकिन बैठक में किसी एक पर निर्णय न होने के कारण जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा इन सभी उम्मीदवारों चयन के लिए हाईकमान को भेजा गया है। अब इनका फैसला प्रदेश मुख्यालय से किया जाएगा। संभवतः रविवार की दोपहर तक दोनों स्थानों के अध्यक्ष पद के उम्मीदावरों की घोषणा होने की संभावना भी बताई जा रही है।

नगरीय निकाय के लिए दलों के नेताओं को पढ़ाया गया आचार संहिता का पाठ
 
इस संबंध में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ 13 वार्डों में से 8 सभासद के नामों की भी घोषणा हो चुकी है। नगर पंचायत चकिया के अध्यक्ष पद की घोषणा के साथ ही साथ 12 वार्डों के वार्ड सभासदों की भी घोषणा कर दी गई है। वहीं  नगर पंचायत चंदौली के 15 वार्डों में से 7 वार्ड के सभासद घोषित किए गए हैं और शेष सभासदों की घोषणा नगर पंचायत अध्यक्ष के नाम के साथ कर दी जाएगी।

 

 वहीं उन्होंने यह भी बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगरपालिका के 25 वार्डों में से 23 वार्ड सभासदों की घोषणा कर दी गई है और शेष 2 वार्ड सभासद की घोषणा नगर पालिका के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के साथ कर दी जाएगी। इसके लिए हाईकमान से सूची का इंतजार है। रविवार की दोपहर तक फैसला हो जाने की उम्मीद है।