नगर पंचायत स्थित शहीद स्मारक स्थल पर विधायक ने फहराया तिरंगा
सैयदराजा में 75वें गणतंत्र दिवस पर शुक्रवार को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सैयदराजा नगर पंचायत स्थित शहीद स्मारक स्थल पर तिरंगा फहराया व शहीदों के बलिदान को याद किया।
Updated: Jan 27, 2024, 09:33 IST
चंदौली जिले के सैयदराजा में 75वें गणतंत्र दिवस पर शुक्रवार को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सैयदराजा नगर पंचायत स्थित शहीद स्मारक स्थल पर तिरंगा फहराया व शहीदों के बलिदान को याद किया।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि यह देश आज इन महापुरुषों के वजह से ही आज़ाद है। तभी हम गणतंत्र दिवस जैसे महापर्व को मना रहे हैं। साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी व योगी के कार्यों को भी सराहा है। इसके साथ ही साथ मौके पर मौजूद शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर शुभकामनाएं भी दीं।
इस मौके पर मंगला सिंह, विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नू,अमित अग्रहरी डाली,अमीय पाण्डेय, नामवर प्रसाद, रमेश राय आदि रहे।