जानवरों से भरे कंटेनर के साथ नसरत गिरफ्तार, सैयदराजा पुलिस ने भेजा जेल
जानवरों से भरे कंटेनर के साथ नसरत गिरफ्तार
सैयदराजा पुलिस ने भेजा जेल
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान जानवरों से भरे एक कंटेनर को बरामद किया गया तथा एक अभियुक्त को चापड़ के साथ गिरफ्तार किया गया है।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है तस्कर द्वारा एक कंटेनर में 33 गोवंश को क्रूरता पूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। अभियुक्त के पास से जामा तलाशी के दौरान एक चापड़ भी बरामद किया गया है। अभियुक्त को थाना स्थानीय पर लाकर मुकदमा अपराध संख्या 39/2022 धारा 3/5 ए /5b/8गोवध व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की गई।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने बताया कि नसरत पुत्र सराफी निवासी ग्राम रावतपुर थाना कांट जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से एक कंटेनरUP 21CN 5480 बरामद हुआ है । साथ ही अभियुक्त के पास से एक चापड़ भी मिला है ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक महाराणा प्रताप, कांस्टेबल अमित कुमार पाल, कांस्टेबल अमित चतुर्वेदी सम्मलित रहे ।