पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैयदराजा में बच्चों की दौड़, विजेताओं को मिला पुरस्कार
 

 कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक लालमणि यादव ने बताया कि बच्चों की 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान शिवम यादव को और द्वितीय स्थान सचिन यादव को मिला, जबकि तीसरे स्थान पर आजाद अंसारी और नवीन यादव रहे।
 

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता

100 मीटर की बालिकाओं की दौड़ में सिमरन को पुरस्कार

100 मीटर दौड़ में शिवम यादव को प्रथम स्थान

चंदौली जिले में चंदौली जिले के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए दौड़, कबड्डी, कुश्ती और अन्य तरह की खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

चंदौली जिले के बरहनी विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैयदराजा में खेल दिवस के दिन 100 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों के साथ-साथ 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पाने वाली बालिका को पुरस्कृत भी किया गया।

 कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक लालमणि यादव ने बताया कि बच्चों की 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान शिवम यादव को और द्वितीय स्थान सचिन यादव को मिला, जबकि तीसरे स्थान पर आजाद अंसारी और नवीन यादव रहे। वहीं 100 मीटर की बालिकाओं की दौड़ में सिमरन को पहला स्थान मिला।

प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद एक बालसभा आयोजित करके खेल दिवस के बारे में चर्चा की गई तथा विजेताओं को कल्यानपुर के ग्राम प्रधान गौतम तिवारी द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक लालमणि यादव के अलावा अध्यापक अनिल मौर्य, नवल मौर्य, सर्वेश, फातिमा बेगम के साथ-साथ रेखा व सफाईकर्मी शिवानंद तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित थे।