चंदौली जिले में इस तरह मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस, कई कार्यक्रम आयोजित
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा मतदान के लिए जागरूक करने हेतु अनेक प्रकार के सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए गए। जिसमें नुक्कड़ नाटक, लोकगीत आदि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले लोगों एवं मतदान के लिए जागरूक करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं को पुरस्कृत भी किया गया।
इस दौरान भोजपुरी भाषा में छात्र द्वारा मतदाताओं को जागरूक करना चर्चा का विषय बना रहा। छात्र की प्रस्तुति को जिलाधिकारी सहित सभी लोगों ने खूब सराहा और पुरस्कृत भी किया ।