हत्या-हादसे में उलझी है नवमी बिंद की गुत्थी, शव का पोस्टमार्टम रोका गया
एसपी अनिल कुमार ने लिया मामले का संज्ञान
पोस्टमार्टम के बाद होगी अग्रिम कार्यवाही
सपा नेता की पहल पर होगी नए सिरे से जांच व कार्रवाई
चंदौली जिले में बीते 15 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में घायल युवक की उपचार के दौरान तीनों दिनों बाद बीते सोमवार को मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस ले आई, जहां परिजन युवक की मौत को हत्या करार देते हुए पंचनामा पर दस्तख्त करने से मना कर दिया और हंगामा करने लगे। परिजनों का आरोप है कि उक्त मामले में पहले धीना और अब धानापुर पुलिस लीपापोती कर रही है।
कहा जा रहा है कि पुलिस कार्यप्रणाली से खफा परिजनों ने टेलीफोन के जरिए सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को सूचना दी। इसके बाद सपा नेता तत्काल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और उन्होंने परिजनों की शिकायत को सुनने के बाद एसपी डा. अनिल कुमार से बातचीत की और मृतक परिजनों की बात को उनके समक्ष रखा। मांग किया कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही शव का पोस्टमार्टम डाक्टरों का पैनल बनाकर किया जाए और वीडियो रिकार्डिंग हो।
सपा नेता ने कहा कि परिजन यह बता रहे हैं कि तीन दिवसीय बाबा कीनाराम जन्मोत्सव के अंतिम दिन नवमी बिंद अपने एक साथी के साथ बाइक से रामगढ़ कीनाराम मठ गया था, जो वापस नहीं लौटा। परिजनों को वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। परिजन घायल को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां तीन दिन बाद घायल नवमी बिंद की मौत हो गयी। मौत के बाद परिजन शव लेकर लौटे तो धानापुर पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस ले आई, जहां परिजनों द्वारा पंचनामा पर दस्तख्त करने से इन्कार कर दिया गया।
साथ ही यह आरोप लगाया कि पुलिस ने अपनी रिपोर्ट बदल दर मामले को सड़क हादसा दिखाने का प्रयास कर रही है, जबकि मामला हत्या का है। अंततः एसपी डा. अनिल कुमार ने प्रकरण की जांच के लिए धानापुर थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि प्रकरण की जांच करें। फिलहाल शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई।
सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि पुलिस पीड़ित की शिकायत और आशंकाओं को संज्ञान में ले और उसके आधार पर जांच कर उचित कार्यवाही करे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।