नीलगायों के आतंक से किसानों की फसल बर्बाद, जिला प्रशासन है मौन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में लॉक डाउन होने के कारण नीलगाय का आतंक इस कदर फैल गया है कि किसान परिश्रम की कमाई को तार-तार कर दे रहे हैं । किसानों द्वारा इस संबंध में जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार भी लगाई गई है लेकिन किसी प्रकार की सुनवाई नही हुई।
बताते चलें कि सदर तहसील के पुरवा तालुका चकिया गांव के समीप बड़ी संख्या में नीलगाय आ गई जिसके वजह से साग ,सब्जी व गेहूं की फसल को इस कदर बर्बाद कर रहे हैं किसानों की सारी मेहनत बर्बाद हो जा रही हैं। बस किसान हाथ मलते रह जा रहा है ना ही इन जानवरों पकड़ सकते हैं । जिससे आसपास के दर्जनों गांव इन नीलगाय के आतंक का शिकार प्रतिदिन होते रहते हैं।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि नीलगाय जो कि 50 की संख्या में मौजूद है । गेहूं और सब्जी कि सारी फसलों को नुकसान कर दे रही हैं। जबकि ग्रामीणों के द्वारा नीलगाय पकड़वाने के संबंध में सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत भी कराई गई थी । जोकि अधिकारियों के द्वारा बिना मौका मुआयना किए झूठी रिपोर्ट लगा दी गई ।
अधिकारियों द्वारा किसानों की नुकसान हुई फसलों की जानकारी ली गई ना ही सब्जी की फसलों को नीलगायो से बचने का प्रयास किया गया। जिससे आस-पास के गांव के किसान अत्यधिक परेशान है ज्यादातर ग्रामसभा चकिया के लोग नीलगाय की वजह से परेशान हैं क्योंकि यहां पर सब्जी की फसल अधिक मात्रा में उगाई जाती है। जब कि जिला प्रशासन इस संबंध में आंख बंद किए हुए हैं।