दर्दनाक हादसा : पंखा लगाते समय नीतू को लगा करंट, अस्पताल जाते समय रास्ते में मौत
घर में पंखे को ठीक करने की कोशिश
जिला चिकित्सालय जाते समय युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के हलुआ गांव में बिजली का करंट लगने से एक 18 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वह घर में पंखे को ठीक करने की कोशिश कर रही थी, तभी उसे तगड़ा करंट का झटका लगा, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैयदराजा थाना क्षेत्र के धरौली पुलिस चौकी इलाके के हलुआ गांव में सत्येंद्र की पुत्री नीतू अपने कमरे में टेबुल फैन लगाने की कोशिश कर रही थी। पर किसी तकनीकी खराबी के कारण टेबुल फैन में करंट आ रहा था। जैसे ही नीतू ने पंखे को छुआ उसे जोरदार तरीके से झटका लगा और वह नीचे गिर पड़ी।
आनन-फानन में घर परिवार के लोग उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लेकर जा रहे थे, जहां जाते समय युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद घर परिवार के लोगों ने इस बात की जानकारी धरौली पुलिस चौकी को दी, जहां पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक घटना के बाद से पूरे परिवार में शोक का माहौल है।