नवजात बच्ची ने चार दिन में जीत ली कोरोना से जंग, दूसरी रिपोर्ट आयी नेगेटिव

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के निवासी अनिल कुमार की नवजात संक्रमित बच्ची ने चार दिन में कोरोना से जंग जीत ली है। बच्ची की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। बच्ची की नेगेटिव होने से परिवार के लोग काफी खुश हैं। बताते चलें कि चंदौली निवासी अनिल कुमार पेशे से व्यापारी हैं। वह अपने परिवार के साथ
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के निवासी अनिल कुमार की नवजात संक्रमित बच्ची ने चार दिन में कोरोना से जंग जीत ली है। बच्ची की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। बच्ची की नेगेटिव होने से परिवार के लोग काफी खुश हैं।

बताते चलें कि चंदौली निवासी अनिल कुमार पेशे से व्यापारी हैं। वह अपने परिवार के साथ कैंटोंमेंट में रहते हैं। इनकी 26 वर्षीय पत्नी सुप्रिया प्रजापि 25 मई को बीएचयू में ऑपेरशन से कोरोना संक्रमित बच्ची को जन्म दिया। मां की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी। बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर भी हैरत में थे। गुरुवार रात में मां की दूसरी बार आरटीपीसीआर जांच हुई। उनकी दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। इसके बाद मां और बच्ची को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। डिस्चार्ज से पहले शुक्रवार सुबह को बच्ची की दूसरी बार जांच की गई। राहत की बात ये है बच्ची की रिपोर्ट भी अब नेगेटिव है।

बच्ची के पिता अनिल कुमार ने बताया कि जब अस्पताल से डिस्चार्ज किया तब बच्ची की रिपोर्ट नहीं आई थी। इस कारण हम लोग अपनी बहन के घर आ गये थे। यहां हम लोग आइसोलेट हैं। अब बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। डॉक्टर से बात करेंगे अगर डॉ हमें घर जाने के लिए कहेंगे तो हम जाएंगे नहीं तो कुछ दिन आइसोलेट रहेंगे।