जिले में फिर निकले कोरोना के 12 नए केस, इन इलाकों में निकल रहे मरीज
कोरोना का बढ़ने लगा है खतरा
आपको बरतनी होगी सावधानी
जिले में तेजी से बढ़ रहे हैं केस
इन इलाकों में आज मिले हैं नए केस
चंदौली जिले में आज एक बार फिर लगभग एक दर्जन कोरोना के नए मरीज मिले हैं, जिससे जनपद में एक्टिव केसों की संख्या लगभग 41 हो गई है। बताया जा रहा है कि आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज चकिया, शहाबगंज, नौगढ़ चहनियां और चंदौली ब्लाक के रहने वाले हैं।
जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट के बाद 12 लोगों की कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें 2 महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं। ये सभी पॉजिटिव मरीजचकिया, शहाबगंज, नौगढ़ चहनियां और चंदौली विकासखंड के रहने वाले हैं। इसके साथ ही साथ आज जनपद के अलग-अलग हिस्सों से 11 व्यक्तियों के स्वस्थ होने की भी सूचना मिली है। जिससे जिले में एक्टिव केस की संख्या 41 हो गई है।
जिलाधिकारी कार्यालय की रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि जिले में आज कोर्ट के संक्रमण का पता लगाने के लिए 500 नए नमूने इकट्ठे किए गए हैं, जिसको जांच के लिए भेजा जा रहा है। इस प्रकार देखा जाए तो जनपद चंदौली में 18,611 केस निकल चुके हैं, जिनमें एक्टिव केसों की संख्या केवल 41 है। जिले में अब तक 18,184 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
इसके साथ ही साथ जिले में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर लोगों से सावधानी और सतर्कता बरतने का अनुरोध किया जा रहा है, ताकि कोरोना का फैलाव तेजी से ना हो और लोग अपने आप को स्वस्थ रख सकें।