प्रधानाचार्य परिषद ने नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक का किया स्वागत

 

चंदौली जिले के नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विजय प्रकाश सिंह का जनपद का कार्यभार ग्रहण करने पर उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद  के अध्यक्ष डॉ रामचंद्र  शुक्ल द्वारा अपनी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ बुके देकर  स्वागत किया गया ।

 बताते चलें कि जिला विद्यालय निरीक्षक  विनोद कुमार राय के ट्रांसफर के बाद यहां तैनात नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विजय प्रकाश सिंह द्वारा जनपद का कार्यभार ग्रहण करने पर जनपद में उनका स्वागत करने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद चंदौली के अध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी की उपस्थिति में नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक को बुके देकर स्वागत किया गया।  यहां की पृष्ठभूमि भी बताया गयी।

इस दौरान संरक्षक डॉ यस के लाल ,मंत्री संजय सिंह ,उपाध्यक्ष अमरेश सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल सिंह, रीता रानी, पूनम सिंह, रजनीश राय एवं अभिषेक पांडेय आदि उपस्थित रहे