जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी का गठन, अशोक नाथ दीक्षित बने जिलाध्यक्ष
 

प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने सभी से अपील की की जनपद के होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होकर काम करें और स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें।
 
District Volleyball Association

जिले में देवेंद्र कुमार सिंह बने सचिव

कोषाध्यक्ष के पद पर अनुपम सिंह को जिम्मेदारी

वॉलीबॉल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने सौंपी जिम्मेदारी  

चंदौली जनपद में भी वॉलीबॉल के खिलाड़ियों के दिन अच्छे होने वाले हैं, क्योंकि प्रदेश वालीबॉल एसोसिएशन के द्वारा चंदौली जनपद में जिले के लिए वालीबॉल एसोसिएशन का गठन किया गया है और नई कार्यकारिणी तय करके पदाधिकारी को वॉलीबॉल के क्षेत्र में कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस मौके पर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने सभी से अपील की की जनपद के होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होकर काम करें और स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें।

District Volleyball Association

प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल व सचिव मनीष सिंह भदोरिया के तत्वावधान में चंदौली के शहाबगंज के रामपुर में स्थित एसपीएम कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में जिला वालीबॉल एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक हुई, जिसमें  चंदौली वालीबॉल एसोसिएशन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें यूपी वालीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने अशोक नाथ दीक्षित को सर्वसम्मति से अध्यक्ष व देवेंद्र कुमार सिंह सचिव, जबकि कोषाध्यक्ष पर अनुपम सिंह को नियुक्त किया गया।

अशोक नाथ दीक्षित को जिला वालीबॉल एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर उनके गांव नियामताबाद विकास खण्ड के सरने में हर्ष का माहौल है। जनपद के वालीबॉल खेल प्रेमियों ने वालीबॉल के लिए समर्पित व्यक्ति को इस दायित्व को देने के लिए उत्तर प्रदेश वालीबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।