सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर आधुनिक इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग सिस्टम की शुरूआत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में पं. दीनयाल उपाध्याय गया रेल रूट पर सैयदराजा में आधुनिक इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग सिस्टम की शुरूआत हुई। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने इसकी शुरूआत की। इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग सिस्टम की स्थापना से रेल परिचालन तेज गति से हो सकेगा।
मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में रेल संरचना विकास और रेल परिचालन क्षमता वृद्धि के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सैयदराजा स्टेशन पर आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की स्थापना की गई है ।
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने सैयदराजा स्टेशन पर नए सिस्टम के साथ रेल परिचालन का शुभारंभ किया। डीआरएम ने इलेक्ट्रनिक सिस्टम की स्थापना करने वाले रेलकर्मियों की टीम को 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की धोषणा की। इस दौरान बताया गया कि नया इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम 76 रूट की क्षमता सहित अत्याधुनिक सिग्नलिंग संबंधी सुविधाओं से युक्त है।
इस नए सिस्टम के माध्यम से ट्रेनों की आवाजाही के लिए त्वरित ट्रैक सेट करने की सुविधा होने से रेल परिचालन में आसानी होगी। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार रौशन, वरीय मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता बीके यादव, वरीय मंडल अभियंता सुनील कुमार, मंडल परिचालन प्रबंधक रेहान रजा रिजवी उपस्थित रहे।