जिला अस्पताल के पैथोलॉली में खून जांच के लिए आई नई मशीन, अब जल्दी मिलेगी रिपोर्ट

इस समस्या के निराकरण के लिए मीडिया में कई बार खबरें छापी गयीं। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने नई मशीन मंगवाकर जांच शुरू कराने की पहल की है।
 

 चंदौली जिला अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार

पुरानी मशीन से रिपोर्ट गलत आने ता अंदेशा

जांच में विलंब होने से खून के नमूने हो रहे थे खराब

नई मशीन से 2 घंटे में मोबाइल पर आ जाएगी रिपोर्ट

चंदौली जिले के पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल के पैथोलॉली में जांच के लिए नई मशीन लगा दी गई है। इससे जांच की गुणवत्ता में सुधार होने के साथ समय पर रिपोर्ट मिल जाएगी। नई मशीन से केवल 2 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट मिल जाएगी।

आपको बता दें कि पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल की पैथोलॉली में रोज करीब 400 मरीजों की जांच होती। वहीं, मशीन पुरानी होने के कारण जांच की गुणवत्ता पर सवाल उठने के साथ रिपोर्ट मिलने में काफी देरी होती थी। इस समस्या के निराकरण के लिए मीडिया में कई बार खबरें छापी गयीं। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने नई मशीन मंगवाकर जांच शुरू कराने की पहल की है। अब पैथोलॉजी में दो मशीनें होने से जांच की गुणवत्ता में सुधार होने के साथ रिपोर्ट भी जल्दी मिलेगी।

इस संबंध में पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि अस्पताल की पैथोलॉजी में नई मशीन लगाई गई है। अब दो मशीनें होने से जांच प्रक्रिया में तेजी आएगी। साथ ही मरीजों को जांच रिपोर्ट भी जल्दी मिलेगी। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज मोबाइल नंबर पर चली जाएगी।