राजकीय आईटीआई रेवसां में नए प्रधानाचार्य ने लिया चार्ज, भदोही से चंदौली पहुंचे अजय कुमार
कार्य के प्रति शिथिलता नहीं होगी बर्दास्त
चार्ज लेते ही अजय कुमार ने दिया निर्देश
दिसंबर 2021 से खाली था प्रधानाचार्य का पद
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवसां चंदौली में दिसंबर 2021 प्राचार्य के रूप में रह रहे जयप्रकाश के सेवानिवृत्त होने के बाद रेवसां प्रभारी प्रधानाचार्य के रूप में अरुण कुमार यादव को नियुक्त किया गया था । विगत 4 जुलाई को अजय कुमार प्रधानाचार्य रेवसां को नियुक्त किया गया था।
ज्ञात हो कि अजय कुमार भदोही जनपद से स्थानांतरण होकर चन्दौली स्थित राजकीय आईटीआई पर अपना कार्यभार संभाला। यह खबर जैसे ही आईटीआई के लोगों को ही हुई तो शिक्षक व छात्र छात्राओं ने उनका माल्यार्पण व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया। साथ ही प्रभारी प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत अरुण कुमार यादव ने पुष्पगुच्छ व मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत व प्रधानाचार्य के न पद पर नियुक्त होने की शुभकामनाएं प्रेषित की।
नवागत प्रधानाचार्य अजय कुमार का कहना है कि कि जनपद चंदौली में हमारा आगमन हुआ और यहां के लोगों का हमें पूरा सहयोग के साथ सम्मान मिला जो अविश्वसनीय है। साथ ही कार्यभार संभालने के बाद सभी स्टाफ को निर्देशित किया कि कार्य के प्रति किसी भी प्रकार की का शिथिलता नहीं बरतनी चाहिए।
बच्चों के पढ़ाई ट्रेनिंग संबंधित कार्य के लिए शिक्षकों को हमेशा तत्पर होना पड़ेगा व छात्रों का पूरा सहयोग करना होगा। अजय कुमार आगे कहते हैं कि हमारा उत्तरदायित्व है कि हम संस्थान के वातावरण को छात्र-छात्राओं के अनुकूल बनायें, जिससे छात्र सक्रिय होकर शिक्षा में अपना प्रभावपूर्ण प्रदर्शन कर सकें।
इस मौके पर आनंद श्रीवास्तव, धर्मेंद्र मैती, रामलाल, सुनील कुमार,सुशील कुमार,संतोष पाल,राघवेंद्र प्रताप, प्रदीप कुमार,रवि प्रकाश,चंदा, शालिनी,शशि रानी, मौजूद रहे।