नवनिर्मित चंदौली व्यापार संगठन जनहित में कर रहा कार्य, लोग कर रहे प्रशंसा 
 

 

चंदौली जिले में देखा जाए तो नव निर्मित चंदौली व्यापार संगठन अपने व्यापारी और जनहित को ध्यान में रख  कर लगातार सक्रियता दिखाते हुए । कभी स्ट्रीट लाइट,  कभी ट्रांसफार्मर, सभी लोकल मुद्दो का निपटारा जल्द से जल्द करा रही है । चंदौली व्यापार संघठन से आयोजित हो रहे तमाम योजनाओ का लाभ उठाकर नगर के सभी व्यापारी लोग अपने संगठन से अत्यंत खुशी जता रहे है । 


बताते चलें कि चंदौली व्यापर संगठन की ओर से आयोजित 15th अगस्त स्वतंत्रा दिवस कार्यक्रम, व्यापारी सम्मेलन, प्रशासनिक वार्ता बैठक, करोना वैक्सीनेशन कैम्प और अब उजाला योजना का केम्प चंदौली डाक बंगला मोड़ के पास लगाया गया था। यह केम्प अगले 7 दिन तक चलेगा।


इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने और सुव्यवस्थित ढंग से चलाने में मुख्य रूप से सम्मलित व्यापारी नगरअध्यक्ष -पवन सेठ,  धन जी , पवन सिंह , प्रदीप कुमार गुप्ता, संजय अग्रहरि,  देवव्रत गुप्ता (टिंकू), जय प्रकाश यादव,  बृजेश चौहान, सत्येन्द्र गुप्ता, हर्ष जायसवाल, जितेंद्र जी, विक्की गुप्ता, संतोष गुप्ता, संदीप , सुनील गुप्ता अजय जयसवाल, तथा अन्य विशेष व्यापारी बंधु सहयोग दे रहे है।  जिससे नगर के प्रत्येक व्यक्ति इस उजाला योजना का लाभ ले सके।