एनजीओ की पहल : पठन-पाठन की सामग्री पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

नगर स्थित एनबीएस इंटरनेशनल स्कूल में एक एनजीओ ने छोटे-छोटे बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री बाटी जैसे पेन, बैग ,कॉपी, पेंसिल पठन-पाठन की सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। 
 

चंदौली जिले के नगर स्थित एनबीएस इंटरनेशनल स्कूल में एक एनजीओ ने छोटे-छोटे बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री बाटी जैसे पेन, बैग ,कॉपी, पेंसिल पठन-पाठन की सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। 


उज्जवल भविष्य सेवा संस्था की कोषाध्यक्ष पवन तिवारी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन हर किसी के जीवन का अहम हिस्सा होता है। छात्रों और देश का भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि छात्र कैसे हैं। ऐसे में सही मार्गदर्शन मिलना जरूरी है। विद्यार्थी जीवन हमारे जीवन की नींव बनाता है।


इस प्रकार, यदि आपकी नींव मजबूत है, तो इमारत भी मजबूत होगी। दूसरे शब्दों में, छात्र जीवन हमें मानवीय गुणों को अपनाने में मदद करता है। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सारिका सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा सभी लोगों को धन्यवाद दिया।


 कहा कि आप लोगों ने बच्चों के प्रति अपना जो प्यार स्नेह व हौसला अफजाई किया गया  विद्यालय परिवार की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं रहेंगे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जिसमें संस्कार, शिवा, सत्यम, खुशी, प्रदीप, काव्या आचल, सौम्या व साथियों का महत्वपूर्ण स्थान रहा ।


इस मौके पर एन. जी. ओ की संस्था के उपाध्यक्ष महासचिव मीरा सिंह, श्री सुजीत सिंह, विनिता अग्रहरी, महामंत्री अमर नाथ राय,सदस्य- विदित श्रीवास्तव, महामंत्री,शीला यादव, अध्यक्ष सुनीता मिश्रा उपस्थित रही