ठंड लगने से निसार अली की हुई मौत, परिजनों पर टूटा दुःख का पहाड़
 

चंदौली नगर वार्ड 5 हड्डी गोदाम निवासी  35 वर्षीय व्यक्ति निसार अली (बरेठा ) की ठंड लगने से  रात को मृत्यु  हो गई है । जो कि गरीब मुस्लिम परिवार का इकलौता सहारा था ।

 

ठंड लगने से निसार अली की हुई मौत

परिजनों पर टूटा दुःख का पहाड़
 

चंदौली नगर वार्ड 5 हड्डी गोदाम निवासी  35 वर्षीय व्यक्ति निसार अली (बरेठा ) की ठंड लगने से  रात को मृत्यु  हो गई है । जो कि गरीब मुस्लिम परिवार का इकलौता सहारा था ।

बता दें की निसार अली (बरेठा) पेशा से कपड़ा धुलाई का कार्य करते थे और अपना घर परिवार चलाते थे साथ ही ये बहुत ही अत्यंत मिलनसार व सबके काम में खड़े होकर शाररिक मदद करने वालों में से  एक थे। जिससे कम उम्र में मृत्यु होने से पत्नी के सामने दो छोटे बच्चो के साथ अपना जीवन यापन करने का बड़ा बोझ सामने आ खड़ा हुआ है। जनाजा उठने के पहले नगर चंदौली सकलडीहा रोड के वैश्य समाज के लोग शोक प्रगट करने पहुंच गये है ।


आप को बता दें कि वैश्य समाज के लोगो ने आर्थिक मदद कर मृत आत्मा के शांति हेतु ईश्वर से कामना किया की भगवान इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। प्रभु उनके परिवार को दुख़ की घड़ी में हिम्मत प्रदान करे।


निसार अली का अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे जनाजा के साथ हुआ।