चंदौली में निषाद पार्टी का हल्ला बोल, फूलन देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी और SC आरक्षण के मुद्दे पर प्रदर्शन
चंदौली में सोमवार को निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
पूर्व सांसद फूलन देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ नाराजगी
अनुसूचित जाति की अधिसूचना जारी करने की मांग
एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन
चंदौली में सोमवार को निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
आपको बता दें कि निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद बिन्द ने दो प्रमुख मांगें रखीं। पहली मांग जालौन जिले के डॉ. आशीष द्विवेदी के खिलाफ कार्रवाई की थी। डॉ. द्विवेदी ने सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद फूलन देवी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी। दूसरी मांग निषाद समाज की सभी उप जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की थी।
बताते चले कि जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अभी तक अनुसूचित जाति की अधिसूचना जारी नहीं की है। उन्होंने चेतावनी दी कि लोकसभा चुनाव में निषाद समाज ने भाजपा को झटका दिया था। अगर विधानसभा चुनाव से पहले अधिसूचना जारी नहीं हुई, तो परिणाम नकारात्मक
इस दौरान प्रदर्शन में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शिव कुमारी निषाद, सुरेश निषाद, चंद्रकला निषाद, चंद्रमणि पांडेय, विजय निषाद, मेघनाथ निषाद, रेखा देवी और काशी साहनी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे। निषाद पार्टी ने आगे की रणनीति बनाने की बात कही है।