निशांत अख्तर बने किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, लोग देते रहे बधाई
चंदौली जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ता व एडवोकेट निशांत अख्तर को प्रदेश सरकार द्वारा किशोर न्याय बोर्ड का सदस्य बनाए जाने पर भाजपा कार्यालय में निशांत अख्तर का सम्मान किया गया है ।
बताते चलें कि जनपद के भाजपा कार्यकर्ता एडवोकेट निशांत अख्तर को प्रदेश सरकार द्वारा किशोर न्याय बोर्ड का सदस्य बनाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर जमकर स्वागत किया गया । वहीं जिले में खुशी का माहौल भी छाया रहा ।
इस संबंध में बोर्ड के सदस्य निशांत अख्तर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा तथा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य तथा भाजपा अल्प मोर्चा के संयोजक व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में कार्य करने के साथ ही साथ वर्तमान में प्रदेश कार्यसमिति के पद पर भी कार्य कार्यरत रहे । अब उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किशोर न्याय बोर्ड का सदस्य बनाकर न्याय की जिम्मेदारी दी गई है।