चंदौली के कई शराब के ठेकों पर ओवर रेटिंग पर बिक रही शराब व बीयर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के कई कस्बों में आबकारी दुकानों पर प्रिट रेट से अधिक मूल्य पर शराब व बीयर की बिक्री की शिकायत सामने आने के बाद आबकारी विभाग चुप्पी साधे रहता है। हालांकि इसका प्रमाण के साथ एक वीडियो वायरल हो चुका है। पर कार्रवाई के नाम पर अब तक दुकान की पहचान कर नोटिस जारी की गई है।
त्यौहारी सीजन की शुरूआत होते ही बीयर व शराब की बिक्री बढ़ी है। ठेका संचालक इस मौके को भुनाने में लगे हैं। लिहाजा ओवर चार्जिंग और शराब में मिलावट जैसी शिकायतें जोर पकड़ने लगी हैं। कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सेल्समैन बीयर की बोतल पर अंकित मूल्य से अधिक की मांग कर रहा था।
जब शिकायत जिला आबकारी अधिकारी तक पहुंची तो कार्रवाई के नाम पर संचालक को नोटिस थमा दी गई। विभाग संचालक के जवाब का इंतजार कर रहा है।
इस बाबत जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर दुकान की पहचान कर संचालक को नोटिस दी गई है। उससे जवाब मांगा गया है। संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।