समितियों पर खाद की उपलब्धता, किसानों को नहीं होगी किल्लत

खरीफ की प्रमुख फसल धान की रोपाई जिले में पूरी हो चुकी है। वर्तमान में किसान खरपतवार की निराई और फसल में यूरिया का छिड़काव करने में जुटे हैं।
 

खाद संकट से दूर रहेगा चंदौली जिला

समितियों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया और डीएपी उपलब्ध

पिछले साल की तुलना में 37% अधिक वितरण

चकिया, नौगढ़ और शहाबगंज में पर्याप्त स्टॉक

गैर जनपदों में जहाँ किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं, वहीं चंदौली जैसे कृषि प्रधान जिले में सहकारी समितियों पर खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। जिले के सभी विकास खंडों में यूरिया और डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए गए हैं। प्रशासन का दावा है कि किसी भी किसान को खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

37 प्रतिशत अधिक वितरण

पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अब तक 37 प्रतिशत अधिक खाद का वितरण किया गया है। लगभग 4500 मीट्रिक टन यूरिया किसानों तक पहुँच चुका है। 19 अगस्त तक जिले में 10826 एमटी यूरिया, 2897 एमटी डीएपी, 2045 एमटी एनपीके, 8332 एमटी एसएसपी और 655 एमटी पोटाश उपलब्ध रहा।

धान की फसल के लिए विशेष इंतज़ाम

खरीफ की प्रमुख फसल धान की रोपाई जिले में पूरी हो चुकी है। वर्तमान में किसान खरपतवार की निराई और फसल में यूरिया का छिड़काव करने में जुटे हैं। ऐसे समय में समितियों पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है।

समितियों पर पर्याप्त स्टॉक

चकिया, शहाबगंज, चरहनी और नौगढ़ सहित सभी ब्लॉकों की सहकारी समितियों पर यूरिया व डीएपी उपलब्ध है। सहायक निबंधक सहकारिता श्रीप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि आवश्यकतानुसार समितियों को अग्रिम आपूर्ति कराई जा रही है, ताकि किसी स्तर पर किल्लत की स्थिति न बने।

किसानों को जागरूक करने की अपील

कृषि विभाग की ओर से किसानों को जागरूक किया जा रहा है कि वे खाद का प्रयोग आवश्यकता अनुसार ही करें। अंधाधुंध प्रयोग से खेत की उर्वरा शक्ति पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

समितियों पर अवशेष स्टॉक

सहकारी समितियों पर वर्तमान में 1052.280 एमटी यूरिया, 516.075 एमटी डीएपी और 40.750 एमटी एनपीके स्टॉक में उपलब्ध है। वहीं वफर स्टॉक में 3371 एमटी यूरिया, 993 एमटी डीएपी और 437 एमटी एनपीके मौजूद है।

किसानों की संतुष्टि

धानापुर विकास खंड की 13 समितियों से किसानों को खाद उपलब्ध कराई जा रही है। किसानों का कहना है कि खतौनी के अनुसार उन्हें आसानी से खाद मिल रही है। चकिया के किसान अछैबर ने बताया कि उन्हें यूरिया और डीएपी बिना किसी दिक्कत के मिल रहा है।

अधिकारियों की अपील

एडीओ कोऑपरेटिव अभिषेक सिंह ने कहा कि किसानों को उनकी ज़रूरत के मुताबिक यूरिया और डीएपी उपलब्ध कराया जा रहा है। सहकारी समितियों पर पर्याप्त स्टॉक है और वितरण नियमित रूप से किया जा रहा है।

प्रशासन का दावा

सहायक निबंधक सहकारिता श्रीप्रकाश उपाध्याय ने स्पष्ट कहा कि वर्तमान में जनपद में खाद की कोई किल्लत नहीं है। समितियों पर यूरिया और डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं और किसानों को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार खाद मिल रही है।