सो रहा है नगर पंचायत, तीन-चार महीनों में एक बार भी नहीं हुई फागिंग

जगह-जगह जल भराव के कारण तेजी से मच्छर पनप रहे हैं। जिनसे फाइलेरिया, मलेरिया, बुखार सहित तमाम संक्रामक श्रीमारियों के फैलने के कारण नगर वासी भयभीत है।
 

मच्छर और गंदगी से परेशान हैं लोग

नगर पंचायत के लोग कर रहे हैं अपना दावा

विपक्ष के लोग भी नहीं उठा रहे मुद्दा

चंदौली जिले में जगह-जगह पर नालियों के जाम होने से तथा गंदगी फैली रहने के कारण आम जन समाज बहुत परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इसके साथ ही गंदगी की वजह से मच्छर बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके कारण अनेक प्रकार के रोग फैल रहे हैं।
बताते चलें कि नगर पंचायत चंदौली में जगह-जगह नालियां जाम होने के कारण मच्छर बढ़ गए हैं। जिससे नगर वासी परेशान हैं, लेकिन चार महीने में एक बार भी फागिंग नहीं होने के कारण नगर वासियों में नाराजगी है। उन्हें अब मलेरिया, फाइलेरिया सहित तमाम रोग फैलने की संभावना बढ़ गई है। नगर वासियों ने फागिंग करने की मांग की है ताकि मच्छरों से राहत मिल सके।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय नगर पंचायत चंदौली में कुल 15 वार्ड हैं। जहां पर लगभग 20 हजार से अधिक लोग निवास करते हैं। जिले के प्रमुख अधिकारियों का भी निवास होने के बावजूद नालियों की सफाई न होने के कारण लोगों में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। जगह-जगह जल भराव के कारण तेजी से मच्छर पनप रहे हैं। जिनसे फाइलेरिया, मलेरिया, बुखार सहित तमाम संक्रामक श्रीमारियों के फैलने के कारण नगर वासी भयभीत है। शाम होते ही मच्छरों का आतंक बढ़ जा रहा है जिससे लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
नगर वासी सोमारू राम का कहना है कि नालियों की सफाई बरसात के बाद अभी तक नहीं हुई है। नालियों की तत्काल सफाई कराकर दवाओं का छिड़काव करने के साथ-साथ फागिंग कराई जाए, जिससे लोगों को राहत मिल सके।
विभाग का दावा है कि मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिए कर्मचारियों के माध्यम से फागिंग  दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है, लेकिन नगर में तो ऐसा कुछ् नहीं दिख रहा।