विधायक जी कहां हैं, बगहीं पावर हाउस के गांवों में है अंधेरा, कैसे मिलेगी बिजली
सैयदराजा थाना क्षेत्र का बगहीं पावर हाउस ठप
पॉवर हाउस पर भारी फोर्स तैनात
कई दिनों से बाधित है बिजली
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगहीं पावर हाउस से चलने वाले गांवों में 3 दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली न मिलने से क्षेत्र में त्राहि-त्राहि मची हुई है और परेशान लोग इस समय पावर हाउस पर इकट्ठा होकर बिजली व्यवस्था को चलवाने का प्रयास कर रहे हैं । साथ साथ इलाके के जन प्रतिनिधि व सरकार को कोस रहे हैं, जिसके कारण यह समस्या आ रही है।
वहीं जिला प्रशासन की तरफ से पुलिस फोर्स के साथ-साथ पीएससी की तैनाती की जा रही है। वहां पर तैनात कर्मचारी व अफसर केवल पॉवर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था कर पा रहे हैं, क्योंकि वे लोग बिजली सप्लाई बहाल कराने में खुद को अक्षम साबित हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि हवाहवाई दावा करने वाले जिला प्रशासन के लोगों ने बिजली की सप्लाई को संचालित करने के लिए ऐसे कर्मचारी लगाए हैं, जिनके पास न तो पॉवर हाउस चलाने का ज्ञान है और न ही कोई अनुभव। ऐसे में सारे दावे केवल हवा हवाई हैं। इसीलिए इस इलाके के लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है।
इसके लिए वह कहीं ना कहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के ही मेहरबानी के लिए इंतजार कर रहे हैं कि किसी तरह क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को संचालित की जाए।
सैयदराजा क्षेत्र की बिजली को संचालित कराने के लिए सैयदराजा थाने की पुलिस तथा पीडब्ल्यूडी के जेई साहब व नायब तहसीलदार भी पावर हाउस पर मौजूद होकर इस व्यवस्था को चलाने के लिए संविदा के प्राइवेट लाइनमैनों का सहारा लेने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन बिजली अभी तक नहीं चल पायी है।
ऐसे में नाराज लोग जिले के सांसद व विधायक को भी कोस रहे हैं, जो इलाके में रहने के बजाय अपने अपने सुरक्षित ठिकाने पर हैं, उनको क्षेत्र की जनता के दुख दर्द से कोई वास्ता नहीं है।