नामांकन स्थल पर आज रहेगी गहमागहमी, जानिए किन लोगों का होगा नामांकन
नामांकन स्थल पर आज रहेगी गहमागहमी
जानिए किन लोगों का होगा नामांकन
चंदौली जिले में एक दिन की छुट्टी के बाद आज नामांकन स्थल पर फिर गहमागहमी होने की संभावना प्रबल हो गई है क्योंकि कांग्रेस व बसपा के साथ ही साथ भाजपा के 2 प्रत्याशियों तथा सपा के उम्मीदवार द्वारा नामांकन किया जाएगा । जिसको लेकर पुलिस भी नामांकन स्थल पर चौकन रहेगी।
बता दें कि चंदौली जिले के चारों विधानसभा में पार्टियों द्वारा घोषित प्रत्याशियों का नामांकन आज किया जाएगा । वहीं भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय सहित अन्य भाजपा के बड़े चेहरे सम्मिलित हो सकते हैं । चकिया के भाजपा प्रत्याशी आचार्य कैलाश खरवार तथा मुगलसराय के भाजपा प्रत्याशी रमेश जायसवाल का नामांकन किया जाएगा। जिसके लिए नामांकन के कार्यक्रम में डॉ महेंद्र नाथ पांडेय व लक्ष्मण आचार्य नामांकन स्थल पर नामांकन के दौरान सम्मिलित रहेंगे । इसके अलावा कांग्रेस पार्टी से घोषित प्रत्याशी सैयदराजा विधानसभा से विमला देवी बिन्द तथा मुगलसराय से छब्बू पटेल के साथ ही साथ चकिया के प्रत्याशी द्वारा नामांकन किया जाएगा ।
इसके अलावा बसपा से सैयदराजा विधानसभा के प्रत्याशी अमित यादव उर्फ लाला द्वारा नामांकन की कार्यवाही की जाएगी तथा सपा के चकिया प्रत्याशी एडवोकेट जितेंद्र कुमार द्वारा अपने शेष 3 सेट का नामांकन आज किया जाएगा। छोटी पार्टियों के भी प्रत्याशी नामांकन कार्य में आज तेजी दिखाएंगे क्योंकि कल का एक दिन शेष होने के कारण आज अधिकतर उम्मीदवारों द्वारा नामांकन का कार्य पूर्ण करने में जुटे रहेंगे।