मूल्यांकन के पहले दिन लापता शिक्षकों पर कार्रवाई, केन्द्रों पर 600 परीक्षक रहे अनुपस्थित

16 मार्च से 31 मार्च तक जांच होनी है। लेकिन मूल्यांकन के पहले दिन 600 के करीब परीक्षक अनुपस्थित रहें। परीक्षकों की अनुपस्थित में सबसे कम कॉपियों की जांच महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में हुई थी।
 

अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर कसेगा शिकंजा

जिला विद्यालय निरीक्षक ने मांगा जबाब

जारी है बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन

चंदौली जिले में यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की उत्तर पुस्तिकाओं के जांच में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों से जिला विद्यालय निरीक्षक ने जवाब मांगा है।

आपको बता दें कि 16 मार्च से 31 मार्च तक जांच होनी है। लेकिन मूल्यांकन के पहले दिन 600 के करीब परीक्षक अनुपस्थित रहें। परीक्षकों की अनुपस्थित में सबसे कम कॉपियों की जांच महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में हुई थी।

जानकारी के अनुसार जिले में बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं। महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज को 60 हजार, नगर पालिका इंटर कॉलेज को 57 हजार और आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज 84 हजार कॉपियां आवंटित की गई है।

इस सन्बन्ध में डीआइओएस जयप्रकाश ने बताया कि मूल्यांकन के पहले दिन बगैर किसी सूचना के 600 परीक्षक अनुपस्थित रहे जिनसे जवाब मांगा गया है। मूल्यांकन केंद्र अध्यक्ष की ओर से सभी शिक्षकों को फोन कर बुलवाया भी गया है।