बोर्ड परीक्षा को लेकर 52 विद्यालयों के प्रबंधकों ने दाखिल की आपत्ति, गिना रहे अपने-अपने कारण ​​​​​​​

चंदौली जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए 88 केंद्रों में से 52 विद्यालय प्रबंधन ने आपत्ति दाखिल की है। इसके निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने जिला समिति गठित कर दी है।
 

दूरी और परीक्षार्थियों की संख्या को लेकर आपत्ति दर्ज

अब कमेटी के साथ जिलाधिकारी करेंगे फैसला

 इस साल चंदौली में बने हैं 88 परीक्षा केन्द्र

चंदौली जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए 88 केंद्रों में से 52 विद्यालय प्रबंधन ने आपत्ति दाखिल की है। इसके निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने जिला समिति गठित कर दी है। समिति में जिलाधिकारी के साथ विभाग के मुताबिक ज्यादातर विद्यालय प्रबंधनों ने दूरी और परीक्षार्थियों की संख्या को लेकर आपत्ति दर्ज कराया है। अगले सप्ताह डीएम की अध्यक्षता में समिति की बैठक होगी। इसी दौरान आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।

बताते चलें कि माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर 28 नवंबर तक आपत्ति दाखिल करने का मौका दिया गया था। जिले में इस वर्ष 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड की परीक्षा में 64257 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। बोर्ड की ओर से जिले के 88 परीक्षा केंद्र के लिए आपत्ति दाखिल करने की अंतिम दिन निधारित किया गया था। ऑफलाइन और ईमेल के माध्सय में कुल 52 विद्यालयों के प्रधानाचार्य ने आपत्ति दाखिल की है। इसमें परीक्षा केंद्र बनाने के लिए 22, विद्यालयों की दूरी के लिए 14 से अधिक प्रधानाचार्यों ने आपत्ति जताई है। 

इस सम्बंध में महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि हमारे विद्यालय में करीब 30 शिक्षक हैं जो परीक्षा केंद्र को निगरानी करेंगे। पिछले बार 1200 के करीब परीक्षार्थी विद्यालय में परीक्षा देने आए थे जिसकी निगरानी बड़ी मुश्किल से की गई थी। इस बार भी करीब 1271 परिष्क्षार्थियों का दो पाली में परीक्षा केंद्र विद्यालय को बनाया गया है साथ ही यहां पर संकलन का भी कार्य होने से काफी परेशानी होती है। संख्या अधिक होने के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई गई है।