DM की अध्यक्षता में परीक्षा केंद्रों से संबंधित आपत्तियों का होगा निस्तारण
चंदौली जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में कुल 94 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। लेकिन इनपर कुल 54 दावे और आपत्तियां दर्ज करायी गई है। इसमें डेढ़ दर्जन से ज्यादा अधिक दूरी को लेकर आपत्तियां पड़ी हैं। आपत्तियों के निस्तारण के लिए डीएम की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट में गठित समिति की अहम बैठक होगी। इसमें आपत्तियों के संबंध में मंथन कर सेंटर की संतुति कर बोर्ड को प्रेषित कर दिया जाएगा।
बताते चलें कि जिले में हाईस्कूल व इंटर मीडिएट परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों का निर्धारण 10 जनवरी को ही कर दिया गया है। बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्र निर्धारित करने के साथ ही छात्र आवंटन की प्रक्रिया आनलाइन माध्यम से पूरी की जा चुकी है। बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 32 हजार 525 और इंटरमीडिएट में 26 हजार 217 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसके लिए कुल 94 सेंटर बनाए गए हैं।
परीक्षा केंद्र निर्धारण संबंधित दावे व आपत्तियां 13 जनवरी तक ईमेल के जरिए मांगी गई थी। इसपर कुल 54 आपत्तियां पड़ी हैं। इसमें 20 आपत्तियां दूरी से संबंधित है। मानक के अनुसार बालिकाओं के लिए 3 से 5 किमी की दूरी होनी चाहिए। वहीं बालक वर्ग के लिए 10 से 12 किमी का मानक है। लेकिन केंद्रों पर इसका ध्यान नहीं रखा गया है। वहीं अन्य दावे व आपत्तियां नए सेंटर बनाने को लेकर पड़ी हैं। इसके निस्तारण को लेकर डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति में शामिल सभी एसडीएम व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक 18 जनवरी बुधवार को होगी। इसमें आपत्तियों के निस्तारण को लेकर मंथन किया जाएगा।
इस संबंध में डीआईओएस डा. विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि आपत्तियों की जांच आदि की कार्रवाई कर डीएम की संस्तुति के बाद रिपोर्ट बोर्ड को भेज दिया जाएगा।