बेरोजगार युवक-युवतियों को ट्रेनिंग देने का मौका, संस्थाओं के लिए ऑफर

इच्छुक संस्थाओं को परीक्षणोंपरान्त चयन के उपरान्त योजनान्तर्गत चयनित छात्रों को ‘ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण के एक वर्षीय पाठ्यक्रम एवं सी0सी0सी0 के तीन माह का पाठ्यक्रम निःशुल्क पूर्ण कराना होगा।
 

कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत मौका

कम्प्यूटर सेंटर चलाने वालों के लिए मौका

ऐसे करें आवेदन और पाएं मौका

चंदौली जिले के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री रत्नेश सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुभाग-2 के शासनादेश संख्या-6/2018/190/64-2-2018-1(68)/2006, दिनांक 27 फरवरी, 2018 द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु आनलाइन संचालित की जा रही है।
        
वर्ष 2023-24 में इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘नीलिट’ से मान्यता प्राप्त जनपद चन्दौली में संचालित संस्थाओं द्वारा जनपद चन्दौली के पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ‘ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने हेतु दिनांक 15 मई, 2023 से 30 मई, 2023 तक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट backwardwelfareup.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इच्छुक संस्थाओं को परीक्षणोंपरान्त चयन के उपरान्त योजनान्तर्गत चयनित छात्रों को ‘ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण के एक वर्षीय पाठ्यक्रम एवं सी0सी0सी0 के तीन माह का पाठ्यक्रम निःशुल्क पूर्ण कराना होगा, जिस हेतु संस्थाओं को क्रमशः रु0 15,000-00 एवं रु0 3,500-00 योजनावार प्रति छात्र देय होगा।
        
दिनांक 17 मई, 2023 से दिनांक 31 मई, 2023 तक जनपद के संस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुये जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा दी गयी आख्या के आधार पर दिनांक 01 जून, 2023 से दिनांक 15 जून, 2023 तक संस्थाओं के चयन की कार्यवाही पूर्ण करते हुये चयनित संस्थाओं के नाम वेबसाईट पर प्रदर्शित कर दिये जायेंगे।