अक्षय तृतीया पर लोग खरीद रहे सोना, चंदौली में आभूषण की दुकानों पर लोगों की लग रही भीड़  

अक्षय तृतीया पर्व के पूर्व संध्या पर ही नगर व ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में खरीदारी के लिए आभूषण की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। 
 

आज के दिन स्वर्ण खरीदना माना जाता है शुभ

सोने का हार और मंगलसूत्र की खरीदारी

दुकानदार दे रहे हैं तरह-तरह के ऑफर

आप भी उठा सकते हैं मौके का लाभ

चंदौली जिले में अक्षय तृतीया का पर्व आज मनाया जा रहा है। इस पर्व पर स्वर्ण खरीदना काफी शुभ मना जाता है। अक्षय तृतीया पर्व के पूर्व संध्या पर ही नगर व ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में खरीदारी के लिए आभूषण की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। 

आभूषण की दुकानों पर सुबह से देर शाम तक लोग खरीदारी में जुटे रहे। वहीं महिलाओं ने सोने का हार और मंगलसूत्र की खरीदारी की। आभूषण व्यवसायियों की मानें तो अक्षय तृतीया पर जिले में चार से पांच करोड़ रुपये के आभूषण का व्यवसाय होगा। आभूषण व्यवसायी भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सोने का आभूषण खरीदने पर पांव की उंगलियों में पहनी जाने वाली चांदी की बिछिया मुफ्त में दे रहे है, ताकि महिलाएं उनकी दुकानों से ही खरीदारी करें। अक्षय तृतीया के पर्व से एक दिन पूर्व ही आभूषण बाजार में चहल- पहल बढ़ गई है। नगर के बाजारों में आभूषण की दुकानों पर सुबह दस बजे के बाद से ही ग्राहकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। 


नगर के आभूषण व्यवसायी भी दुकानों को सजा रखा था ताकि ग्राहकों को आकर्षित करने में किसी तरह की कोई कमी न रहे। नगर के प्रमुख आभूषण व्यवसायी विजय कुमार की माने तो अक्षय तृतीया पर बड़ी संख्या में लोग आभूषण खरीदते है।

अक्षय तृतीया पर आकर्षक छूट और ऑफर से बाजार गुलजार है। सराफा, ऑटोमोबाइल्स और रियल इस्टेट में तेजी से बुकिंग चल रही है। एडवांस बुकिंग से सराफा बाजार दमक उठा है। कारोबारियों के अनुसार अक्षय तृतीया पर सोने के आभूषण की विक्री सबसे अधिक होती है। सोने का दाम कम होने से आभूषण की बिक्री बढ़ गई है। 

लोगों का मानना है कि मई और जून माह में वैवाहिक लग्न नहीं है लेकिन जुलाई में लग्न शुरू हुआ तो सोने का दाम और बढ़ सकता है। इसलिए लोग अभी रत्नदीप गोल्ड एंड डायमंड ज्वेलर्स पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर चंदौली के डायरेक्टर तजिंदर सिंह ने बताया कि मार्केट में सोने के आभूषण की खरीदारी पर लोगों का अधिक जोर है। ऑफर और छूट का लाभ लोग उठा रहे हैं। भीड़ से बचने के लिए एडवांस बुकिंग चल रही है। पिछली बार से अच्छा बाजार चल रहा है। नई डिजाइन और अनुराधा आभूषणों की मांग ज्यादा है। ऑफर और छूट भी ग्राहकों को दिया जा रहा है। 


 ग्राहक अपने मनपसंद आभूषण को पसंद कर उसे बुक करा रहे हैं। डिलिवरी अक्षय तृतीया के दिन लेंगे। सोने के आभूषणों की बिक्री ज्यादा है। अक्षय तृतीया पर आज