ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की हुई मौत, नहीं हो पाई अब तक शिनाख्त

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के छत्रपुरा गांव के समीप डीएफसीके रेलवे ट्रैक अप लाइन पर वृद्ध महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप सी मच गई।
 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के छत्रपुरा गांव के समीप डीएफसीके रेलवे ट्रैक अप लाइन पर वृद्ध महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप सी मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी ।

बता दें कि कल्याणपुर ग्राम सभा के फुट ओवर ब्रिज से 20 मीटर की दूरी पर लाल रंग की साड़ी पहनी हुई लगभग  70 वर्षीय वृद्ध महिला डीएफसीसी टैक पर ट्रेन की चपेट में आ गई और जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह-सुबह जब लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई । वहीं अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई ।

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला की ट्रेन से धक्का लगने के कारण मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और शिनाख्त व पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई है।