ओलंपिक खिलाड़ी शिवपाल सिंह का अपने गांव में जोरदार स्वागत
चंदौली जिले के ओलंपिक खिलाड़ी शिवपाल सिंह रविवार को अपने गांव धानापुर के हिगुतरगढ़ पहुंचे, जहां उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। गांव के लोग उन्हें अपने बीच पाकर गदगद दिखे।
बताया जा रहा है कि गांव के लोगों ने फूलमाला व गाजे-बाजे से उनका स्वागत किया। ग्रामीणों के प्रेम से अभिभूत शिवपाल ने कहा कि अगली बार गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन करने का पूरा प्रयास करूंगा।
उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में असफलता से उम्मीद नहीं हारा हूं। भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करूंगा। इस बार ओलिपिक में बेहतर प्रदर्शन न कर पाने का मलाल जरूर है। हालांकि हौसला नहीं खोया है। अगली बार दोगुनी क्षमता के साथ लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास करूंगा। अधिक मेहनत और एक नई ऊर्जा के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का विश्वास दिलाता हूं।
कहा कि आने वाले समय में कामनवेल्थ गेम, वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स होंगे। इसमें बेहतर प्रदर्शन के लिए लगातार प्रैक्टिस कर रहा हूं। शिवपाल के आगमन की खबर पहले से ही लोगों को थी। ऐसे में गांव के साथ ही आसपास के कई गांवों के लोग उनके दरवाजे पर जुट गए थे। शिवपाल दोपहर के वक्त गांव पहुंचे तो उन्हें देखने और मिलने वालों का तांता लग गया। पिता रामाश्रय सिंह व युवाओं ने तिरंगा लहराकर उनका स्वागत किया। वहीं माल्यार्पण भी किया गया। ग्रामीणों के स्वागत से ओलंपिक खिलाड़ी अभिभूत दिखे। उन्होंने बड़े-बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वहीं युवाओं से गले मिले।
इस दौरान एयर फोर्स में एथलिट कोच एलएस उपाध्याय, नन्हे सिंह, जगमोहन सिंह, सतीश सिंह, उपेंद्र सिंह, जामा सिंह, अनंत सिंह मौजूद थे।