बिना शटर टूटे और तिजोरी खुले डेढ़ लाख की दिनदहाड़े चोरी, पुलिस मान रही घटना संदिग्ध
चंदौली कोतवाली इलाके के बिछियां की घटना
तिजोरी भी अपनी जगह सुरक्षित
घटना संदिग्ध मानकर पुलिस खोज रही है चोरी का सुराग
चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिछिया गांव में शुक्रवार को एक अनोखी चोरी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। ‘बालाजी बीज भंडार’ नामक दुकान से दिनदहाड़े लगभग एक से डेढ़ लाख रुपये नकद चोरी हो गए, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि दुकान का शटर भी टूटा नहीं था और तिजोरी भी अपनी जगह सुरक्षित पाई गई।
जानकारी के मुताबिक, दुकान के मालिक विनोद कुमार सिंह, निवासी श्रृंगारपुर, खानपुर (गाजीपुर) प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान पर मौजूद थे। दोपहर के समय वे कुछ देर के लिए दुकान का शटर गिराकर पास के कमरे में स्नान करने चले गए। जब कुछ समय बाद लौटे तो उन्होंने देखा कि काउंटर के दराज से पैसे गायब हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला कि दराज से करीब एक से डेढ़ लाख रुपये नकद चोरी हो चुके थे।
पीड़ित ने तुरंत सदर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। हालांकि पुलिस इस घटना को प्रथम दृष्टया संदिग्ध मान रही है, क्योंकि न तो शटर में कोई तोड़फोड़ के निशान हैं और न ही तिजोरी में।
इस संबंध में सदर कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि पीड़ित का कहना है कि वह शटर गिराकर पीछे नहाने गए थे और जब लौटे तो शटर थोड़ा खुला मिला। उन्होंने यह भी बताया कि तिजोरी खोलकर उसमें से पैसे गायब किए गए हैं। लेकिन शटर और तिजोरी दोनों को सही-सलामत देख पुलिस मामले की सच्चाई को लेकर शंका जता रही है।
फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।