चंदौली में कोरोना से 1 मरीज की मौत, 8 नए लोग हुए कोरोना पॉजिटिव

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले में आज प्राप्त परिणाम में 8 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुआ है, जिनमें से 3 महिलाएं एवं 5 पुरूष शामिल हैं। सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं। बताते चले कि जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 8 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पाॅजटीव प्राप्त
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले में आज प्राप्त परिणाम में 8 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुआ है, जिनमें से 3 महिलाएं एवं 5 पुरूष शामिल हैं। सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं।


बताते चले कि जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 8 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पाॅजटीव प्राप्त हुआ है। जिनमें से 3 महिला एवं 5 पुरूष हैं। सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है। इनमें से 2 सामाजिक कार्यकर्ता, 1 एलआईसी एजेन्ट, 1 प्राईवेट टीचर, 1 प्राईवेट ड्राईवर, 2 गृहणी व 1 छात्र से संबंधित है।

जनपद चन्दौली में ये क्रमशः बरहनी ब्लाक के 1, चहनिया ब्लाक के 4, नियामताबाद के 2 व डीडीयू के 1 रहने वाले है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। जनपद में कोविड जाॅच हेतु आज कुल 1394 नमूने संग्रहित किये गए है ।

आज 6 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए है व 1 व्यक्ति की मृत्यू की सूचना प्राप्त हुयी है। इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 4606 केस व इनमें एक्टिव केस की संख्या 132 है। वही 4416 लोग स्वस्थ्य हो चुके है व अब तक कुल 58 लोगो की मृत्यु हो चुकी है।