दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 1 की मौत, 5 लोग घायल, एक ट्रॉमा सेंटर रेफर
बिछिया गांव के समीप नेशनल हाईवे पर हादसा
दो मोटरसाइकिलें की टक्कर में राजेश की मौत
घोरवल के विपिन मौर्या का परिवार जख्मी
चंदौली जिला मुख्यालय के पास बिछिया गांव के समीप नेशनल हाईवे पर शनिवार को दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दो मासूम सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिस पर मौके पर पहुंची चंदौली कोतवाली पुलिस ने एक और जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो वहीं दूसरी और घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेज कर भर्ती कराया, जहां एक बच्चे की हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि सोनभद्र जिले के घोरावल गांव के रहने वाले 35 वर्षीय विपिन मौर्य अपनी 32 वर्षीय पत्नी संतोषी देवी और 7 साल के बेटे अश्विनी तथा 9 साल की बेटी आस्था के साथ सैयदराजा में अपनी किसी रिश्तेदारी में गए थे। दोपहर में सभी लोग बाइक से घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल बिछिया गांव के समय पहुंची तभी पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल से उसकी टक्कर हो गई, जिसमें पीछे से आने वाली मोटरसाइकिल सवार 22 साल के राजेश और उसके पीछे बैठे 18 वर्षीय प्रवीण बिन्द भी गिरकर घायल हो गए।
इस घटना के दौरान डेवढ़िल गांव के रहने वाले राजेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तत्काल सभी घायलों को उठाकर सड़क के किनारे पहुंचाया तथा पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची चंदौली कोतवाली पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घायलों को भी जरूरी चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अश्विनी की हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
इस मामले पर जानकारी देते हुए चंदौली कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई है तथा पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा मामले में अन्य कार्यवाही भी जारी है।