बाइक व साइकिल की आमने सामने टक्कर, साइकिल सवार की मौत व बाइक सवार गंभीर
 

विजयी जैसे ही रेवसां गांव मार्ग के पास पहुंचे एक तेज रफ्तार की बाइक की चपेट में आ गंभीर रूप से घायल हो गया।
 

साइकिल सवार को बाइक ने मारी टक्कर

घायल विजयी प्रजापति की इलाज के दौरान मौत

हादसे में बाइक सवार भी हुआ है घायल

बाइक सवार को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया 
 

सैयदराजा जमानियां मार्ग रेवसां गांव के पास सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल विजयी प्रजापति (55 साल) साइकिल सवार की ज़िला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। विजयी प्रजापति साइकिल से अपना खेत घूमकर घर लौट रहे थे । 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपने स्तर से टक्कर मारने वाली बाइक को थाने ले आई और बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां से हालत गंभीर होने के बाद ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया। इधर सूचना पर परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुँच गये ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
         
जेवरियाबाद निवासी विजयी प्रजापति का सटे रेवसां गांव के पास खेत है। सोमवार को विजयी साइकिल से खेत घूमकर लौट रहे थे। विजयी जैसे ही रेवसां गांव मार्ग के पास पहुंचे एक तेज रफ्तार की बाइक की चपेट में आ गंभीर रूप से घायल हो गया।आसपास के लोगों ने तत्काल उसे ज़िला अस्पताल भेजवाया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। 

बताया जा रहा है कि मृतक विजयी राजमिस्त्री का काम करता था। परिवार में उसका पुत्र राम भरोसे तथा पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।

वही इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक और साइकिल की टक्कर में 55 वर्षीय विजयी की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। उसकी बाइक UP65 EM 8363 को कब्जे में ले लिया गया है।