पिकअप के धक्के से सतीश चौहान की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत, दूसरा बाइक सवार भी घायल
बाइक चालक मनोहर विश्वकर्मा घायल
पुलिस पिकअप चालक के विरुद्ध कार्रवाई में जुटी
घटनास्थल पर ही हो गयी एक व्यक्ति की मौत
इलिया थाना क्षेत्र के बरांव गांव निवासी सतीश चौहान (32 वर्ष) अपने बाइक से चंदौली आ रहा था। वहीं दूसरा बाइक सवार सैयदराजा थाना क्षेत्र के पंचदेवरा गांव निवासी मनोहर विश्वकर्मा (30 वर्ष) शहाबगंज की तरह जा रहा था। जैसे ही दोनों चकिया चंदौली मार्ग के फतेहपुर गांव के समीप पहुंचे कि तेज रफ्तार पिकअप ने सतीश चौहान के बाइक में चक्कर मार दिया।
घटना में सतीश चौहान की बाइक अनियंत्रित होकर मनोहर विश्वकर्मा के बाइक में जा टकराई। इसके बाद घटना में सतीश चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मनोहर विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
इस बाबत नवहीं चौकी इंचार्ज एसआई सूरज सिंह ने बताया कि पिकअप की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। जबकि दूसरा घायल हो गया है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं पिकअप चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत की जा रही है।