बाइक से गिरने से ऊषा की मौत, राजकुमारी व कल्पनाथ घायल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के थाना सैयदराजा अंतर्गत दोपहर में जेठमलपुर से सैयदराजा जाते समय डीलिया रोड के सामने हाईवे पर एक मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इसमें एक महिला की मौत हो गयी तथा दो घायल बताए जाते हैं।
बताया जा रहा है कि दो औरतों को बैठाकर मोटर साइकिल चालक जा रहा था। तभी अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से तीनों सड़क पर गिर गए। जिससे उषा पत्नी कल्पनाथ यादव, निवासी रज्जुपुर थाना शहाबगंज की मृत्यु हो गयी ।
इसके अलावा राजकुमारी पत्नी हरी यादव, निवासी मोहम्मदपुर थाना सैयदराजा व कल्पनाथ यादव पुत्र मुरारी यादव, निवासी रज्जुपुर घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि मृतक को पोस्टमार्टम हॉउस व घायलों को सदर अस्पताल में पहुंचाया गया है।