फोन पर बात कर रही लड़की को बचाने की चक्कर में चली गयी सुनील कुमार की जान
 

जैसे ही दोनों बाइक जसुरी नहर के समीप पहुंचे ही थे कि नहर पर एक लड़की फोन बात करते हुए साइकिल चला रही थी। उस लड़की को बचाने के चक्कर में दोनों पीछे से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। 
 

जसुरी नहर पर ट्रैक्टर व बाइक में भिड़ंत

बाइक सवार सुनील कुमार की मौके पर मौत

मद्धुपुर की लड़की को बचाने में हुआ हादसा

ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार 
 

 

चंदौली जिले की सदर कोतवाली इलाके की जसुरी नहर के समीप सोमवार की शाम ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में 25 वर्षीय बाइक सवार सुनील कुमार की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक युवक को हल्की चोटें आई हैं। वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची चंदौली पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

 

बताया जा रहा है कि जिले के इलिया थाना के लेदवां गांव निवासी दिनेश वनवासी व उनका दोस्त सुनील किसी कार्य से चंदौली आए थे। शाम को लगभग तीन बजे दोनों बाइक से चंदौली से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही दोनों बाइक जसुरी नहर के समीप पहुंचे ही थे कि नहर पर एक लड़की फोन बात करते हुए साइकिल चला रही थी। उस लड़की को बचाने के चक्कर में दोनों पीछे से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। 

 

इस हादसे में बाइक सवार सुनील सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके साथ बाइक पर बैठा दिनेश वनवासी घायल हो गया। वहीं मद्धुपुर की रहने वाली लड़की को भी मौके पर चोट लगी है। यह सब कुछ देखकर ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। आस-पास के ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

 

बताया जा रहा है कि घटना से लोगों की भीड़ जमा हो गई। कोतवाल राजीव सिंह ने कहा कि शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अन्य घायलों का भी उपचार कराया गया है।