टेलर से भिड़ी बोलेरो, एक की मौत-दो घायल, लोगों ने कर टी टेलर ड्राइवर की पिटाई
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर चेकपोस्ट के समीप नेशनल हाईवे पर देर शाम बिहार की ओर जा रही बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा जाने से बोलेरो में सवार सासाराम के माइको परमनगर निवासी धर्म सिंह (60) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उनके पोते विकास सिंह (28) व चंदन सिंह (30) गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसवालों ने घायलों को एनएचएआई की एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। घटना से नाराज ग्रामीणों ने ट्रेलर चालक अंबुज की जमकर पिटाई कर दी। इससे चोटिल हो गया। उसका इलाज सैयदराजा स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।
धर्म सिंह अपने दोनों पोतों के साथ किसी कार्य से चंदौली आए थे। शाम के वक्त काम समाप्त होने के बाद बोलेरो से घर लौट रहे थे। नौबतपुर चेकपोस्ट के समीप बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखचे उड़ गए। इसमें धर्म सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके दोनों पोते गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा वहीं शव को कब्जे में ले लिया। घटना के बाबत परिजनों को सूचना दे दी गई है। जौनपुर निवासी ट्रेलर चालक का नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा।