डिवाइडर में लड़कर पलट गयी कार, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर गांव के समीप NH2 पर कार पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 2 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई।
बताते चलें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे एनएच 2 पर अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर पर चली गई और पलट गई, जिसमें सवार 3 लोगों में से संजय यादव की मौत हो गई। वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि अनियंत्रित होकर गाड़ी नंबर JH 09 AM1921 सवार संजय यादव पुत्र स्वर्गीय हरिशंकर यादव निवासी बगहीं, सैयदराजा, जो कि खुद गाड़ी चला रहे थे, उनकी मौत हो गई है। उसमें सवार और घायल होने वाले शिव सागर पुत्र राधेश्याम व अजीत सिंह पुत्र राजू सिंह निवासी दोनों एक ही गांव बगहीं के निवासी हैं।
कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से पलटने के दौरान संजय की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।