दो ट्रकों में हुई टक्कर, केबिन में फंसा चालक हुआ घायल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर शुक्रवार की रात दो ट्रकों की टक्कर होने से एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद वह केबिन में ही फंस गया था, जिसे आस-पास के लोगों की मदद से पुलिस ने बाहर निकाला।
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर शुक्रवार की रात दो ट्रकों की टक्कर होने से एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद वह केबिन में ही फंस गया था, जिसे आस-पास के लोगों की मदद से पुलिस ने बाहर निकाला।

बताते चलें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही गांव के सामने बिहार जाने वाले लेन से चालाक गाड़ी मोड़ रहा था तभी चंदौली की तरफ से एक खाली ट्रक बिहार की ओर से जा रही थी जोकि बगही गांव के सामने दूसरे लेन मे जाने के लिए मोड़ रहे ट्रक से टकरा गया, जिससे चालक श्रवण केबिन मे फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से बाहर निकालकर जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने सड़क से दोनों ओर ट्रको को किनारे करवाकर आवागमन को सुचारू रूप से चालू कराया गया।

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि केबिन में फंसे चालक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकालाकर जिला अस्पताल भेजा गया है ।