चंदौली जिले में कोरोना से एक और मौत, 18 लोगों को निकला कोरोना
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कोरोना मरीजों के मरने का सिलसिला पिछले 2 दिनों से लगातार जारी है। आज भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है, जिससे चंदौली जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 56 हो गई है।
जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसमें 8 महिलाएं तथा 10 पुरुष शामिल हैं। सभी लोकल ट्रैवलिंग और अपने कार्यस्थल से संक्रमित बताए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इन 18 लोगों में एक सीआरपीएफ का जवान, एक जिलाधिकारी कार्यालय का कर्मचारी, एक कपड़े का व्यापारी, एक पान की दुकान लगाने वाला, एक टीचर, 2 किसान, 3 महिलाएं और 4 छात्र शामिल हैं ।
बताया जा रहा है कि ये क्रमशः बरहनी ब्लाक के 2, चहनियां ब्लाक के 2, चन्दौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के 1 व नगरीय क्षेत्र के 1, चकिया के 1, सकलडीहा़ के 1, शहाबगंज के 1, नियामताबाद के 3 व डीडीयू नगर के 6 रहने वाले हैं। प्रशासन इन सभी लोगों के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
बताया जा रहा है कि चंदौली में आज 1071 नमूने संग्रहित किए गए हैं। वहीं 6 व्यक्ति स्वस्थ घोषित हुए हैं। साथ ही एक व्यक्ति की मौत की सूचना प्राप्त हुई है।इस तरह देखा जाए तो चंदौली में कोरोना के कुल 4569 केस आ चुके हैं। इनमें एक्टिव केसों की संख्या 145 है। 4368 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब तक कुल 56 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।