सदर कोतवाली पुलिस ने भूसी चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल, 9600 रुपए हुए बरामद
 

मुखबिर की सूचना पर हमराही के साथ एक बोगा माल चोरी करने वाले अभियुक्त को विकास भवन के अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
 

उपनिरीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने चोर को दबोचा

मुखबिर की सूचना पर की गयी कार्रवाई

चंदौली जिले के सदर कोतवाली पुलिस ने भूसी चोर को  किया गिरफ्तार कर उसके पास से 9600 रुपया बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


बता दें कि सदर कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक अखंड प्रताप सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर हमराही के साथ एक बोगा माल चोरी करने वाले अभियुक्त को विकास भवन के अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उसके पास से 9600 रुपए बरामद किए गए।

बताया जा रहा है कि चंदौली पुलिस इस मामले में दर्ज मुकदमे में अभियुक्त की पहले से ही तलाश कर रही थी, जिसे मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

 वहीं इस संबंध में सदर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि विजय कुमार गुप्ता पुत्र दीनानाथ गुप्ता निवासी ग्राम रोहना थाना अलीनगर जनपद चंदौली के खिलाफ चोरी के मुकदमे पंजीकृत थे। इसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक अखंड प्रताप सिंह, कांस्टेबल सरोज यादव सहित अन्य लोग शामिल थे।