राहुल से हुयी थी ऑनलाइन ठगी, साइबर क्राइम पुलिस ने पैसे कराए वापस
ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार की मदद
पीड़ित ने वापस पा लिए पैसे
खाते में पैसा पाकर पुलिस को बोला-थैंक-यू
चंदौली जिले की थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए ठगी का पैसा कराया जा रहा है । इसी क्रम में ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुए एक पीड़ित की मदद करते हुए उसके खाते में 4000 की धनराशि वापस कराई गई है।
बताते चलें कि साइबर क्राइम थाना द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के चलते आवेदक राहुलपति चौहान पुत्र राजपति चौहान निवासी ग्राम परोरवा रामनगर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली के साथ साइबर फ्राडर द्वारा फ्राड तरीके से दोस्त व रिश्तेदार बताकर व अपने विश्वास मे लेकर 4000 रुपये की आनलाइन धोखाधडी कर लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में आवेदक राहुलपति चौहान उपरोक्त द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया गया ।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाते से निकाली गयी धनराशि 4000/- रुपये को आवेदक के खातें में वापस करायी गयी । आवेदक राहुलपति चौहान उपरोक्त द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली,अपर पुलिस अधीक्षक महोदय,पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम एंव साइबर थाना प्रभारी जनपद चन्दौली का आभार व्यक्त किया है।
इस दौरान कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, उप निरीक्षक बीरेंन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल मोहम्मद नौशाद, कांस्टेबल राहुल यादव, कांस्टेबल राहुल सिंह सम्मलित रहे।