माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण के बाद तत्काल ऑनलाइन हो जाएगी रिपोर्ट, नहीं चलेगी मनमानी
निरीक्षण के बाद पोर्टल पर आख्या देंगे जांच अधिकारी
विद्यालय पर पहुंचकर पोर्टल पर भरनी होगी रिपोर्ट
264 माध्यमिक विद्यालय जनपद में हैं संचालित
1.29 लाख के लगभग छात्र-छात्राएं हैं पंजीकृत
चंदौली जिले में बेसिक शिक्षा विभाग की तर्ज पर माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण अब पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। विभाग इसके लिए तैयारी में जुट गया है। एक सितंबर से पोर्टल पर ही निरीक्षण की आख्या देनी होगी। अभी तक अधिकारी विद्यालयों का ऑफलाइन निरीक्षण करते थे। इसमें मनमर्जी खूब चला करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
आपको बता दें कि जनपद में माध्यमिक शिक्षा परिषद के 264 माध्यमिक विद्यालय संचालित है, जहां 1.29 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत होकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न पोर्टल चलाए जा रहे हैं। इन विद्यालयों का निरीक्षण परख पोर्टल पर ऑनलाइन किया जाएगा। इसे लेकर विभाग ने पोर्टल पर काम करना भी शुरू कर दिया है। विद्यालयों को अपनी समय सारिणी पोर्टल भारत अपलोड करनी होगी।
बताते चलें कि डीआइओएस विद्यालयों का इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण करना होगा। इस पर विद्यालयों संसाधनों, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय आदि की आख्या निरीक्षण के समय अधिकारी को ऑनलाइन अपलोड करनी होगी। नई व्यवस्था के तहत डीआइओएस विद्यालय पहुंचेंगे। वहां मोबाइल का जीपीएस चालू कर मोबाइल पर ही परख पोर्टल खोलेंगे। इसके बाद निरीक्षण की आख्या पोर्टल पर भरेंगे।
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव ने बताया कि माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण परख पोर्टल पर ऑनलाइन होगा। पोर्टल पर ही निरीक्षण आख्या आनलाइन अपलोड करनी होगी। इस संदर्भ में कार्य शुरू कर दिया गया है।