चंदौली नगर पंचायत चेयरमैन ने की भाजपा के सभासदों की उपेक्षा, ओमप्रकाश सिंह ने दी चेतावनी
 

ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि यदि भाजपा के सभासदों को चेयरमैन द्वारा उपेक्षित व डिस्टर्ब करने का प्रयास जानबूझकर किया जाएगा तो हम सभी लोग मिलकर उनको भी डिस्टर्ब कर देंगे। नगर के विकास के लिए नवनिर्वाचित चेयरमैन को यह बात याद रखनी चाहिए।
 

भाजपा सभासदों के सम्मान के बहाने बनी रणनीति

 सुनील यादव गुड्डू को घेरने की रणनीति

सभी सभासदों के सम्मान का ध्यान रखें चेयरमैन

चंदौली जिले के नगर पंचायत चंदौली के शपथ ग्रहण के बाद शनिवार को हुयी पहली बैठक में भाजपा के जीते हुए सभासदों की उपेक्षा होने पर भाजपा के चेयरमैन पद हारे हुए प्रत्याशी द्वारा सभी सभासदों का सम्मान करते हुए एक साथ मिलकर लड़ाई लड़ने की बात कही गयी।

आपको बता दें कि नगर पंचायत चंदौली नए चेयरमैन सुनील कुमार यादव द्वारा शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय पर पहली बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें भाजपा के जीते हुए सभासद वार्ड नंबर 5 के प्रमोद सोनकर तथा वार्ड नंबर 13 के राजेश माली को बैठक की सूचना नहीं दी गई, जिसके कारण नगर पंचायत के चुनाव में भाजपा के हारे हुए प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह ने अपने पार्टी के सभी सभासदों को अपने यहां बुलाकर ऐसे हालात से निपटने के लिए रणनीति बनायी गयी। 

इस दौरान भाजपा के चेयरमैन के प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि भारत सरकार के मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे जी निर्देश था कि सभी भाजपा के जीते हुए सभासदों का सम्मान करते हुए चंदौली के विकास की लड़ाई को आगे बढ़ाते रहें। इसीलिए जैसे ही यह पता चला कि नवनिर्वाचित चेयरमैन के द्वारा भाजपा के निर्वाचित सभासदों की उपेक्षा की गयी है। इसलिए इस सम्मान समारोह के माध्यम से एकजुट करके आगे की रणनीति बनायी गयी है।  

ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि यदि भाजपा के सभासदों को चेयरमैन द्वारा उपेक्षित व डिस्टर्ब करने का प्रयास जानबूझकर किया जाएगा तो हम सभी लोग मिलकर उनको भी डिस्टर्ब कर देंगे। नगर के विकास के लिए नवनिर्वाचित चेयरमैन को यह बात याद रखनी चाहिए। एक तरह से सुनील यादव गुड्डू को चेतावनी देते हुए ओम प्रकाश सिंह ने सभासदों को अपने पाले में करके कोई और रणनीति बनायी जा  रही है। 

बताया जा रहा है कि इस दौरान नगर पंचायत चंदौली के वार्ड नंबर 2 से बिंदु देवी के  प्रतिनिधि उपेंद्र तिवारी, वार्ड नंबर 10 सुनील सिंह, वार्ड नंबर 9 से विजय जायसवाल, वार्ड नंबर 5 प्रमोद कुमार सोनकर , वार्ड नंबर 11 विनय कुमार सिंह  तथा वार्ड नंबर 13 से राजेश माली के साथ साथ कुध भाजपा के हारे हुए सभासद और जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर व हिंदू वाहिनी के जिला अध्यक्ष संतोष तिवारी भी मौजूद रहे।