जिला अस्पताल में शुरू हुई OPD, पहले दिन पहुंचे 100 मरीज

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के पंडित कमलापति संयुक्त चिकित्सालय में अब दो घंटे की ओपीडी शुरू कर दी गई है । ताकि लोगो को बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं मुहैया हो सके। आज ओपीडी कार्य के पहले दिन 100 से 125 मरीजों ने ओपीडी का पर्चा कटवा कर अपना इलाज कराया। वहीं देर से पहुंचने के बाद मरीजों को
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के पंडित कमलापति संयुक्त चिकित्सालय में अब दो घंटे की ओपीडी शुरू कर दी गई है । ताकि लोगो को बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं मुहैया हो सके। आज ओपीडी कार्य के पहले दिन 100 से 125 मरीजों ने ओपीडी का पर्चा कटवा कर अपना इलाज कराया।

वहीं देर से पहुंचने के बाद मरीजों को बैरंग वापस लौटना होना पड़ा।  लाकडाउन व करोना संक्रमण के दौरान सामान्य बीमारियों से पीड़ित लोग इलाज के लिए भटक रहे हैं। निजी अस्पतालों का हाल भी ठीक नहीं है। जो निजी अस्पताल खुल रहे हैं, वहां मरीजों से मनमानी वसूली की जा रही है। हालांकि सरकारी अस्पतालों में ओपीडी शुरू कर दिया गया है लेकिन अभी भी व्यवस्था सुचारु नहीं हो पा रही है।

कोरोना संक्रमण से पहले जिला अस्पताल में जहां 1000 से अधिक लोग ओपीडी में इलाज करते थे लेकिन बंद होने के कारण यह व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई थी। आज पुनः ओपीडी शुरू होने से मरीजों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। जिसमे 100 मरीजों ने जिला अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज कराया।