चंदौली में गेहूं खरीद के लिए आज से 30 केंद्रों को खोलने का निर्णय

चंदौली जिले में गेहूं खरीद के लिए आज से 30 केंद्रों को खोलने का निर्णय लिया गया है ताकि किसानों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

 
गेहूं खरीद के लिए आज से 30 केंद्रों को खोलने का निर्णय

चंदौली जिले में गेहूं खरीद के लिए आज से 30 केंद्रों को खोलने का निर्णय लिया गया है ताकि किसानों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

 बताते चलें कि चंदौली जिले में गेहूं खरीद के लिए केंद्र को खोल दिया जाएगा इसके लिए केंद्र ईपाप तौल मशीन बोरा आदि उपलब्ध कराया जाएगा। 

एडीएम उमेश मिश्र को खरीद का नोडल अधिकारी बनाया गया है बोहनी के लिए फिलहाल 1 सप्ताह तक प्रभारियों को इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि नवरात्रि के बाद ही फसल की कटाई शुरू हो सकेगी। 

जिले में इस बार केंद्रों की संख्या को बढ़ाया गया है अभी तक 38 केंद्रों का निर्धारण हो चुका है एक-दो दिन में 8 और केंद्र खोल दिए जाएंगे जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं 

आपको बता दें कि बीते वर्ष में 48 केंद्र बनाए गए थे जिस पर 237 हजार टन गेहूं की खरीद हुई थी अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में केंद्रों की संख्या बढ़कर 70 हो जाएगी कृषि प्रधान जनपद में शासन ने संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है ताकि किसानों को दिक्कत ना हो। 

कई बार केंद्र पर भीड़ होने के कारण अन्यदाताओं को परेशानी होती है और टोकन विलंब से मिलते हैं । केंद्रों की संख्या अधिक होगी तो ऐसी समस्या कम होगी। अन्यदाताओं की सहूलियत के लिए आरटीजीएस से 72 घंटे में उपस्थित का भुगतान किया जाएगा । समर्थन मूल्य ₹2015 प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। 

पिछली बार लक्ष्य के सापेक्ष 3 गुना खरीद की गई थी इसके बाद भी 2700 अन्नदाता अपनी उपज बेचने से वंचित रह गए थे शुरुआत में 30 कुंटल खरीद की गई लेकिन कैबिनेट मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की पहल पर इसे बढ़ाकर 50 क्विंटल कर दिया गया था।