ऑपरेशन दृष्टि के लिए पुलिस एक्टिव, सदर क्षेत्राधिकारी ने सैयदराजा थाना में की बैठक
 

इस दौरान सदर क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह  ने उपस्थित  लोगों से अपील की कि सबसे पहले तो वह सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए ताकि ऑपरेशन दृष्टि की शुरुआत हो और अपराध जैसे घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
 

ग्राम प्रधान एवं सभासदों के साथ सीओ की मीटिंग

गांवों में CCTV कैमरे लगाने की अपील

ऐसे रखी जाएगी चोर-बदमाशों पर नजर

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना परिसर में आज क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन दृष्टि तहत सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए ग्राम प्रधानों कोटेदारों एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की गई ।

बता दें कि   पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जिले के सैयदराजा थाना परिसर में ग्राम प्रधानों कोटेदारों एवं संभ्रांत नागरिकों की बैठक आयोजित की गई ।जिसमें गांव, कस्बा एवं बाजार के लोग उपस्थित रहे। वहीं इस दौरान सदर क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह  ने उपस्थित  लोगों से अपील की कि सबसे पहले तो वह सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए ताकि ऑपरेशन दृष्टि की शुरुआत हो और अपराध जैसे घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और गांव और क्षेत्र में अराजक तत्व को इस ऑपरेशन दृष्टि के माध्यम से चिन्हित कर कानून व्यवस्था को चुस्त करने का कार्य किया जाएगा तथा इन सभी सार्वजनिक स्थानों के कैमरों की मॉनिटरी थाने की पुलिस द्वारा किया जाएगा।

इसी क्रम में सैयदराजा थाना प्रभारी संतोष सिंह ने सभी लोगों से इस योजना को सफल बनाने के लिए जगह-जगह एवं सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की।

 इस दौरान क्षेत्र के ग्राम प्रधान नगर पंचायत के चेयरमैन सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित लोगों ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस योजना की पहल कर क्षेत्र को शांति दे एवं कानून व्यवस्था को चुस्त करने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान इस दौरान थाने की  निरीक्षक अशोक मिश्रा, उप निरीक्षक जमालुद्दीन, संजय सिंह, सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।